खोंगसरा में देशभक्ति की गूंज, हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली भव्य तिरंगा यात्रा।

आजाद भारत न्यूज़ लाइव खोंगसरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत खोंगसरा में देशभक्ति से सराबोर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला खोंगसरा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोंगसरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा में छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सुबह विद्यालय प्रांगण से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे छात्र-छात्राओं ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” जैसे गगनभेदी नारों से पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकली, जहां स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में शाला प्राचार्य दूजलाल लहरे, शिवमान सिंह खुशरो, बलराम मरावी, धीरेंद्र यादव, अमर सिंह मरावी, आमागोहन उपसरपंच प्रीतम चौधरी तथा नवरचना संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर तिरंगे के महत्व, उसके तीन रंगों के प्रतीकात्मक संदेश और स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे देश की पहचान, गौरव और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है और राष्ट्रीय एकता को नई ऊर्जा मिलती है।
यात्रा का समापन विद्यालय प्रांगण में हुआ, जहां राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।