रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए मंत्रियों के बीच विभागों का सुस्पष्ट बंटवारा कर दिया है। सूची देखें

गजेंद्र यादव को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, रोजगार और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मिला है।
राजेश अग्रवाल को पर्यटन और संस्कृति विभाग का प्रभार सौंपा गया है।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा:
“सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्वों के साथ मेरे कैबिनेट सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं… प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देने के लिए सभी मंत्रीगण पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं।”
