बिलासपुर। सोमवार को जहां दिनभर बादलों की आवाजाही रही, वहीं शाम होते-होते आसमान में गहरे बादलों ने डेरा डाल दिया और शहर में हल्की फुहारें शुरू हो गईं। मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर की ताज़ा जानकारी के अनुसार 25 और 26 जून को पूरे छत्तीसगढ़, खासकर बिलासपुर संभाग में व्यापक बारिश देखने को मिल सकती है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में मौसम ने करवट ली है। लगातार सक्रिय होते मौसमी सिस्टम इसके पीछे प्रमुख कारण हैं। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान मौसमी परिस्थितियों के चलते प्रदेशभर में बादल छाए हैं और वर्षा की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज़ हो रही हैं।

बारिश लाने वाले सिस्टम सक्रिय

इस समय उत्तर प्रदेश के मध्य भागों के ऊपर लगभग 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भागों और उससे सटे तटीय आंध्र प्रदेश व दक्षिण ओडिशा के पास भी एक और चक्रवात सक्रिय है। इन सिस्टमों से वातावरण में नमी बढ़ी है, जिससे वर्षा की संभावनाएं मजबूत हुई हैं।

मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?

बिलासपुर में मंगलवार को भी बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। दोपहर या शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर तेज़ हवाएं चलने, गर्जना के साथ बिजली गिरने की आशंका है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

आने वाले दिन होंगे भीगे हुए

25 और 26 जून को रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और सरगुजा क्षेत्रों में तेज़ बारिश के आसार हैं, जो दो-तीन दिन तक जारी रह सकती है। इसको देखते हुए किसानों और जिला प्रशासन को जरूरी तैयारी करने की सलाह दी गई है।

बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां

मौसम में बदलाव और बढ़ती नमी से वायरल संक्रमण, सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे मौसमी रोगों का खतरा भी बढ़ रहा है। विशेषज्ञों की सलाह है कि बारिश में भीगने से बचें, भीग जाएं तो तुरंत कपड़े बदलें और शरीर को सूखा रखें। वज्रपात के दौरान खुले मैदान, पेड़ के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचें। खेतों में कार्यरत लोगों को भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Loading